Skip to main content

Posts

National Scholarship

[21/08, 3:39 am] +91 91283 43426: 📔 *नेशनल स्कॉलरशिप 2020: 10वीं-12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल एक्टिव, के जरिए करें आवेदन* नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) ने केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के तहत आने वाली 16 प्रकार के राष्ट्रीय स्तर की स्कॉलरशिप के लिए पोर्टल सक्रिय कर दिया है.... जयपुर। नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) ने केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के तहत आने वाली 16 प्रकार के राष्ट्रीय स्तर की स्कॉलरशिप के लिए पोर्टल सक्रिय कर दिया है। 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षा पास कर चुके स्टूडेंट्स इन नेशनल स्कॉलरशिप्स के लिए अप्लाय कर सकते हैं। इनमें से ज्यादातर स्कॉलरशिप मैट्रिक स्तर की ही हैं। स्टूडेंट्स एनएसपी पोर्टल  पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। *अलग-अलग मंत्रालय ने जारी की छात्रवृत्ति योजना* स्टूडेंट्स को जिन छात्रवृति योजना में रुचि हो, वे इसकी विस्तृत गाइडलाइन पोर्टल पर देख सकते हैं। स्टूडेंट्स, योग्यता, छात्रवृत्ति राशि, डाक्यूमेंट्स, आवेदन आदि समेत तमाम जानकारियां गाइडलाइन से देख सकते हैं। सभी छात्रवृत्ति योजना भारत सरकार के अलग-अलग मंत्रालय ...

ICICI INSURANCE

[18/08, 11:25 am] Suman Icic Ins: 🚜 *Agriculture Tractor* 🚜 1yr  3rd party insurance from *ICICI Lombard* Premium is only *Rs.7,843*/-  (without trailer) (DigitalSeva Wallet se amount katega only *Rs.7677*/-) [18/08, 12:43 pm] Suman Icic Ins: Hi.. Everybody...🙏 अगर आप नहीं चाहते हो कि 2019 में आपका जितना भी कस्टमर था,, वह किसी दूसरे के पास चला जाए... तो आप सारे वह कस्टमर का details लेकर, उनको कॉल कीजिए, एसएमएस कीजिए और उनका पॉलिसी *रिनुअल* करा दीजिए ICICI Lombard से..।। नहीं तो कस्टमर का जब पॉलिसी एक्सपायर हो जाएगा,, तब वह कहीं ना कहीं पॉलिसी Renewal कराएगा..।।  तो बेहतर है कि *आपका कस्टमर आप ही के पास रहे*,, और कमीशन भी आप ही को मिले..।। [18/08, 3:54 pm] Suman Icic Ins: *No Claim Bonus / NCB (नो क्लेम बोनस*) गाड़ी पुरानी होने के साथ ही उसके बीमा की रकम बढ़ जाती है. ऐसे में गाड़ी मालिकों को कुछ राहत देने के लिए बीमा कंपनियां पॉलिसी पर *नो क्लेम बोनस* / *NCB* देती हैं. बीमा अवधि के दौरान किसी भी वर्ष में अगर बीमित व्यक्ति (Insured person) कोई क्लेम नहीं लेता...

Dbt

*आवश्यक सुचना* (प्रधानमंत्री किसान सम्मान-निधि योजना) प्रधानमंत्री किसान सम्मान-निधि योजना के अंतर्गत PFMS से आवेदक के बैंक खाता या IFSC में त्रुटि के कारण रद्द किये गए आवेदनों के सुधार के लिए किसान अपने पंजीकरण डाटा में CSC के माध्यम से बैंक खाता तथा IFSC सुधार करते हुए अपने पंजीकरण और बैंक विवरणी के साथ ईमेल: dbtcellpmkbihar@gmail.com पर सूचित करें।

ICICI INACTIVE

[19/08, 9:39 am] +91 84095 07720: ऊपर दिए गए लिस्ट मे उन vle का नाम हैं जिन्होंने अभी तक बैंक मित्रा मे रजिस्ट्रेशन नहीं किये हैं..  आप लोगो को पहले भी जानकरी दे दिए गया था की BC पॉइंट एक्टिव होने के लिए बैंक मित्रा मे रजिस्ट्रेशन होना आवशयक हैं.  आप लोगो से निवेदन हैं आज ही बैंक मित्रा मे ऊपर दिए vle आज  जैसे तैसे टाइम निकाल कर रजिस्ट्रेशन कर ले..  रजिस्ट्रेशन के टाइम अगर IIBF और पुलिस वेरिफिकेशन अपलोड मांगे तो अपलोड कर ले अगर जिनके पास अगर नहीं हैं तो NO  कर के रजिस्ट्रेशन कर ले.  आज शाम तक सभी का वेरिफिकेशन हमलोग कर देंगे.. [19/08, 2:02 pm] +91 84095 07720: ऊपर दिए गए लिस्ट मे उस vle ka नाम हैं जिन्होंने  अगस्त मंथ मे 1 ही ट्रांसक्शन नहीं किये हैं आपलोगो से निवेदन हैं की आज काम से काम 5 transaction छोटा से छोटा अमाउंट  ही सही   कर ले ताकि आपके BC कोड एक्टिव रहे.  जिन vle का icici मे inactive बता रहा है वो kyc  अपलोड नहीं करने के कारण inactive हुआ हैं वो जल्द से जल्द सॉल्व हो जायेगा ज़ब भी kyc अपलोड ka ऑप्शन आएगा आ...

India First Life Insurance

  इंडिया फर्स्ट लाइफ़ इंश्योरेंस का माइक्रो बचत प्लान 🌹🌹 🌹🌹 माइक्रो बचत प्लान-एक वाक्य में🌹🌹 आयु सीमा-18 से 50 वर्ष। पालिसी अवधि: 10 एवं 15 वर्ष। न्यूनतम प्रीमियम: रु 1500 से  35000 तक। जी एस टी मुक्त। प्रीमियम भुगतान अवधि: सिर्फ़ 5 वर्ष। प्रीमियम अवकाश: 1 वर्ष । अगर भुगतान नहीं उसके उपरांत भी रिस्क कवर चालू रहेगा। परिपक्वता (Maturity): बीमा धन(Base Sum Assured) ओर वार्षिक बोनस,ओर अंतिम बोनस(जो भी)! मृत्यु राशि (Death Benefit): 20 गुणा प्रीमियम का(अगर अतिरिक्त बीमा कवर लिया है नहीं तो 10 गुणा)  साथ में उस वर्ष तक का उपार्जित बोनस(accrued Bonus). आयकर लाभ: धारा 80(सी) एवं 10(10 डी) आयकर अधिनियम 1961 के अंतर्गत। कमीशन:RAP को 13.5% कमीशन मिलेगा। पीओएस कैश बैक प्लान नॉन-पार्टिसिपेटिंग, नॉन-लिंक्ड, मनी बैक प्लान S.A.-50000 से 10,00,000 के बीच आश्वासन दिया आयु सीमा -15 वर्ष से 50 वर्ष. प्रीमियम भुगतान मोड- मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक पॉलिसी अवधि - 9/12/15 वर्ष। पॉलिसी भुगतान अवधि - क्रमशः 5/7/10 वर्ष। 9 साल की पॉलिसी अवधि के लिए धन वापस - 20% प्रत्येक राशि का...

Information for vle

  जानकारी आप सभी से - कैलाश कुमार,राजेश कुमार साजन, विनोद कुमार राय,सुरेश ठाकुर,इंद्र देव यादव आप सब का चेक बुक मिल गया है या नहीं मै ग्रुप के माध्यम से आप सभी से जानकारी चाहता हूं।ओर आप सभी ग्रुप के माध्यम से सीएससी डिस्ट्रिक्ट टीम को इन्फॉर्म करे।क्योंकि आज बहुत दुख भरी शब्द से मै बताना चाहता हूं।कि मेरा शिक़ायत सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर महोदय से किया गया है,कि मै किसी का चेक बुक एटीएम उसमें (अपने मन से  जोड़ दिया गया है) रिसीव करके उनको नहीं दिया हूं,या नहीं देना चाहता हूं। किया मै वाकई में ऐसा काम किया हूं।यदि किया हूं तो डिस्ट्रिक टीम को भी पता लगे।ओर इस ग्रुप के जितने भी सदस्य है उन सबको भी, अब आगे मै अपनी बात विस्तार पूर्वक बताना चाहता हूं -   मधुबनी सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कौशल राज मिश्रा एवं पूर्व झंझारपुर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और वर्तमान मधुबनी भी एल ई सोसाइटी सचिव मनीष कुमार सिंह के द्वारा गत कुछ महीना पहले मुझे झंझारपुर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के रूप नियुक्ति प्रदान की गई। अपनी जिम्मेदारी समझते हुए झंझारपुर भी एल ई को ज्यादा परेशानी ना हो ओर उन लोगो सेवा में सदैव...

estore problem

सभी VLE ध्यान दे...  Estore मे जो प्रॉब्लम आपलोगो को आ रहा है उसका सलूशन कितनी दफा ग्रुप मे दिया गया है. मै फिर से दोनों सलूशन डाल रहा हु..  1. मेरा CSC estore कस्टमर के एप्लीकेशन मे show नहीं कर रहा है.  सलूशन => Go to My Business App>store profile >सबसे निचे है Delivery Range, उसको 2 KM से बढ़ा 50 KM कीजिये > Click Save  2. Product add नहीं हो रहा है.  सलूशन => Go to My Business App> products > सबसे ऊपर search button का icon पर click कीजिए > 2nd ऑप्शन search from Master cateloge > type Rakhi..  सभी product दिखने लगेगा...  आज सभी पंचायत shifted Vle को मिनिमम 20 आर्डर और non-Shifted VLE को मिनिमम 10 आर्डर अपने estore पर place करवा कर आज ही डिलीवर करना अनिवार्य है...  1 आर्डर मे 1-2 product ही place कीजिये तो ज्यादा order   कर पाइयेगा...  Kaushal Raj Mishra EDM, Madhubani