जानकारी आप सभी से - कैलाश कुमार,राजेश कुमार साजन, विनोद कुमार राय,सुरेश ठाकुर,इंद्र देव यादव आप सब का चेक बुक मिल गया है या नहीं मै ग्रुप के माध्यम से आप सभी से जानकारी चाहता हूं।ओर आप सभी ग्रुप के माध्यम से सीएससी डिस्ट्रिक्ट टीम को इन्फॉर्म करे।क्योंकि आज बहुत दुख भरी शब्द से मै बताना चाहता हूं।कि मेरा शिक़ायत सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर महोदय से किया गया है,कि मै किसी का चेक बुक एटीएम उसमें (अपने मन से जोड़ दिया गया है) रिसीव करके उनको नहीं दिया हूं,या नहीं देना चाहता हूं। किया मै वाकई में ऐसा काम किया हूं।यदि किया हूं तो डिस्ट्रिक टीम को भी पता लगे।ओर इस ग्रुप के जितने भी सदस्य है उन सबको भी, अब आगे मै अपनी बात विस्तार पूर्वक बताना चाहता हूं - मधुबनी सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कौशल राज मिश्रा एवं पूर्व झंझारपुर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और वर्तमान मधुबनी भी एल ई सोसाइटी सचिव मनीष कुमार सिंह के द्वारा गत कुछ महीना पहले मुझे झंझारपुर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के रूप नियुक्ति प्रदान की गई। अपनी जिम्मेदारी समझते हुए झंझारपुर भी एल ई को ज्यादा परेशानी ना हो ओर उन लोगो सेवा में सदैव...
I am Jhanjharpur CSC VLE team Help for all CSC VLE all India