Skip to main content

ICICI INACTIVE

[19/08, 9:39 am] +91 84095 07720: ऊपर दिए गए लिस्ट मे उन vle का नाम हैं जिन्होंने अभी तक बैंक मित्रा मे रजिस्ट्रेशन नहीं किये हैं.. 
आप लोगो को पहले भी जानकरी दे दिए गया था की BC पॉइंट एक्टिव होने के लिए बैंक मित्रा मे रजिस्ट्रेशन होना आवशयक हैं. 

आप लोगो से निवेदन हैं आज ही बैंक मित्रा मे ऊपर दिए vle आज  जैसे तैसे टाइम निकाल कर रजिस्ट्रेशन कर ले.. 

रजिस्ट्रेशन के टाइम अगर IIBF और पुलिस वेरिफिकेशन अपलोड मांगे तो अपलोड कर ले अगर जिनके पास अगर नहीं हैं तो NO  कर के रजिस्ट्रेशन कर ले. 

आज शाम तक सभी का वेरिफिकेशन हमलोग कर देंगे..
[19/08, 2:02 pm] +91 84095 07720: ऊपर दिए गए लिस्ट मे उस vle ka नाम हैं जिन्होंने  अगस्त मंथ मे 1 ही ट्रांसक्शन नहीं किये हैं आपलोगो से निवेदन हैं की आज काम से काम 5 transaction छोटा से छोटा अमाउंट  ही सही   कर ले ताकि आपके BC कोड एक्टिव रहे. 

जिन vle का icici मे inactive बता रहा है वो kyc  अपलोड नहीं करने के कारण inactive हुआ हैं वो जल्द से जल्द सॉल्व हो जायेगा ज़ब भी kyc अपलोड ka ऑप्शन आएगा आपलोग अपलोड कर लीजियेगा हमलोग बता देंगे. 

*लिस्ट मे जिनका नाम हैं वो आज transaction  कर ले*
[17/08, 9:05 am] +91 70501 00837: *BC बनने के लिए दिशा निर्देश -*

*1st Step - http://bankmitra.csccloud.in/*
*इस साइट पे जाके VLE रजिस्ट्रेशन करते है* ,
*अपलोड पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट,*
*अपलोड IIBF सर्टिफिकेट,*

*2nd Step- EDM के द्वारा वेरिफिकेशन किया जाता है,* 
*3rd Step-*
*CSC हेड ऑफिस के द्वारा VERIFIED VLES डिटेल्स बैंक को दिया जाता है अप्रूवल के लिए ,*
*4th Step-*
*बैंक के द्वारा एप्रूव्ड VLE डिटेल्स CSC HO को भेजा जाता है,*
*5th Step-*
*CSC HO के द्वारा CSC स्टेट ऑफिस को एप्रूव्ड VLE लिस्ट भेजा जाता है प्रोसेस के लिए,* 
*6th Step- स्टेट ऑफिस से eDM/DC को एप्रूव्ड VLEs का लिस्ट भेजा जाता है।*

इतना प्रोसेस के बाद vle का एकाउंट ओपन होता है ICICI में और फिर कुछ टाइम के बाद AEPS ट्रांसक्शन चालू होता है।

Note-फोन करने की जरूरत नहीं है किसी को भी। आटोमेटिक मिल जाएगा BC।
[17/08, 12:07 pm] +91 84095 07720: *आप सभी से अनुरोध है की निचे दिए गए सर्विसेज को डेली बेसिस पे VLEs से करवाइये क्योंकि ये एक लॉगिन डे पे होने वाला काम नहीं है*

1. पुलिस वेरिफिकेशन सारे VLEs का होना है (ये एक दिन में होने वाला काम नहीं है क्योंकि अप्लाई करना परता है तब मिलता है )

2. IIBF एग्जाम सभी VLEs को पास होना है (ये एक दिन में होने वाला काम नहीं है क्योंकि अप्लाई करना परता है एग्जाम देना परता है तब सर्टिफिकेट मिलता है )

3. सारे VKEs को बैंक मित्र पोर्टल पे रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है 

4. सारे VLEs को बोलिये CIBIL अपना भी निकाले और अपने कस्टमर का भी निकाले।
[17/08, 12:07 pm] +91 84095 07720: *BC बनने के लिए दिशा निर्देश -*

*1st Step - http://bankmitra.csccloud.in/*
*इस साइट पे जाके VLE रजिस्ट्रेशन करते है* ,
*अपलोड पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट,*
*अपलोड IIBF सर्टिफिकेट,*

*2nd Step- EDM के द्वारा वेरिफिकेशन किया जाता है,* 
*3rd Step-*
*CSC हेड ऑफिस के द्वारा VERIFIED VLES डिटेल्स बैंक को दिया जाता है अप्रूवल के लिए ,*
*4th Step-*
*बैंक के द्वारा एप्रूव्ड VLE डिटेल्स CSC HO को भेजा जाता है,*
*5th Step-*
*CSC HO के द्वारा CSC स्टेट ऑफिस को एप्रूव्ड VLE लिस्ट भेजा जाता है प्रोसेस के लिए,* 
*6th Step- स्टेट ऑफिस से eDM/DC को एप्रूव्ड VLEs का लिस्ट भेजा जाता है।*

इतना प्रोसेस के बाद vle का एकाउंट ओपन होता है ICICI में और फिर कुछ टाइम के बाद AEPS ट्रांसक्शन चालू होता है।

Note-फोन करने की जरूरत नहीं है किसी को भी। आटोमेटिक मिल जाएगा BC।
[18/08, 4:56 pm] Csc Kaushal: सभी VLE ध्यान दे... 

ब्लॉक वाले group मे पंचायत, गांव, 05 अगस्त 2020 तक का सर्वे और 2009 मे किया हुआ ECI का सर्वे का detail शेयर किया गया है. 
जिस पंचायत मे सर्वे नहीं हुआ है, या कम हुआ है kindly 20 अगस्त 2020 तक पूरा कीजिये, अन्यथा उस पंचायत का सर्वे दूसरे VLE को दे दिया जायेगा. 

अगर किसी पंचायत मे गलत गांव दिख रहा है या गांव add करवाना है तो kindly मुझे call कीजिए, और जिस गांव मे कोई जनसंख्या नहीं है वो भी मुझे update कीजिये... और जिन VLE बंधु न update कर दिया है वो सिर्फ व्हाट्सप्प पर status शेयर कर दीजिए... 

कौशल Raj 
EDM, मधुबनी

Comments

Popular posts from this blog

CSC Jeevan Pramaan 2025: हर पेंशनधारी के लिए जीवन प्रमाण पत्र

 CSC Jeevan Pramaan 2025: हर पेंशनधारी के लिए जीवन प्रमाण पत्र, सीएससी के माध्यम से जीवन प्रमाण... CSC Jeevan Pramaan 2025: हर पेंशनधारी के लिए जीवन प्रमाण पत्र  सरकारी पेंशनधारक और ईपीएफओ पेंशनधारक अपने नजदीकी सीएससी के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र (डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट) प्राप्त कर सकते हैं. सेवा शुल्क ₹59/- कर सहित. किसी भी प्रश्न के लिए, 14599 पर कॉल करें या helpdesk@csc.gov.in पर लिखें. #CSC #DigitalIndia #JeevanPramaan #EPFO #LIC #Pensioners #DigitalLifeCertificate #DigitalInclusion #RuralEmpowerment CSC ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें  पिछला आर्टिकल पढने के लिए यहाँ क्लिक करें 

eKYC By CSC VLE- बिहार के पेंशनधारियों का वार्षिक eKYC कराया जाना है।

eKYC By CSC VLE- बिहार के पेंशनधारियों का वार्षिक eKYC कराया जाना है। बिहार सरकार eKYC By CSC VLE- बिहार के पेंशनधारियों का वार्षिक eKYC कराया जाना है। समाज कल्याण विभाग प्रेस नोट राज्य सरकार द्वारा छ: सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, यथा - इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, बिहार नि:शक्तता पेंशन योजना एवं मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, संचालित की जा रही है। इन योजनाओं के पेंशनधारियों का वार्षिक जीवन प्रमाणीकरण कराया जाना है। आधार आधारित जीवन प्रमाणीकरण की तकनीकी क्षमता एवं राज्य के दूर-दराज तथा ग्रामीण क्षेत्रों में इसके विस्तृत नेटवर्क को देखते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनधारियों के आधार आधारित जीवन प्रमाणीकरण हेतु नामांकन के आधार पर CSC - कॉमन सर्विस सेंटर ई-गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड को चयनित किये जाने का निर्णय लिया गया है जहाँ पेंशनधारी अपने सुविधानुसार घर के नजदीक कॉमन सर्विस सेंटर जाकर मुफ्त में जीवन प्रमाणीकरण करा सकेंग...

CSC SAFAR क्या है? जानिए योजना, लाभ और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

 CSC SAFAR क्या है? जानिए योजना, लाभ और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया CSC SAFAR क्या है? | पूरी जानकारी हिंदी में CSC SAFAR भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक नई डिजिटल पहल है, जिसका उद्देश्य गांव-गांव तक सरकारी सेवाओं और योजनाओं को सरल, सुरक्षित और तेज़ी से पहुँचाना है। CSC (Common Service Center) नेटवर्क के ज़रिए अब देश के दूर-दराज इलाकों में रहने वाले नागरिक भी डिजिटल सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, और इसी सफर को आसान बनाने के लिए CSC SAFAR प्लेटफॉर्म शुरू किया गया है। CSC SAFAR के मुख्य उद्देश्य: ✅ ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल सेवाओं की पहुँच बढ़ाना ✅ VLE (Village Level Entrepreneur) को ट्रेनिंग और नई सुविधाएं देना ✅ सरकार की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुँचाना ✅ युवाओं को डिजिटल साक्षरता और रोजगार के नए अवसर प्रदान करना CSC SAFAR से आपको क्या फायदा मिलेगा? सरकारी योजनाओं की सरल जानकारी डिजिटल सेवाओं का लाभ गांव में ही रोजगार और प्रशिक्षण के नए अवसर सरकारी दस्तावेज़, बैंकिंग और हेल्थ सेवाओं की आसान उपलब्धता निष्कर्ष: अगर आप भी डिजिटल इंडिया के इस सफर में शामिल हो...