Skip to main content

Information for vle

 

जानकारी आप सभी से - कैलाश कुमार,राजेश कुमार साजन, विनोद कुमार राय,सुरेश ठाकुर,इंद्र देव यादव आप सब का चेक बुक मिल गया है या नहीं मै ग्रुप के माध्यम से आप सभी से जानकारी चाहता हूं।ओर आप सभी ग्रुप के माध्यम से सीएससी डिस्ट्रिक्ट टीम को इन्फॉर्म करे।क्योंकि आज बहुत दुख भरी शब्द से मै बताना चाहता हूं।कि मेरा शिक़ायत सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर महोदय से किया गया है,कि मै किसी का चेक बुक एटीएम उसमें (अपने मन से  जोड़ दिया गया है) रिसीव करके उनको नहीं दिया हूं,या नहीं देना चाहता हूं। किया मै वाकई में ऐसा काम किया हूं।यदि किया हूं तो डिस्ट्रिक टीम को भी पता लगे।ओर इस ग्रुप के जितने भी सदस्य है उन सबको भी, अब आगे मै अपनी बात विस्तार पूर्वक बताना चाहता हूं -   मधुबनी सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कौशल राज मिश्रा एवं पूर्व झंझारपुर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और वर्तमान मधुबनी भी एल ई सोसाइटी सचिव मनीष कुमार सिंह के द्वारा गत कुछ महीना पहले मुझे झंझारपुर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के रूप नियुक्ति प्रदान की गई। अपनी जिम्मेदारी समझते हुए झंझारपुर भी एल ई को ज्यादा परेशानी ना हो ओर उन लोगो सेवा में सदैव समर्पित रहूं यही अपनी महत्वाकांक्षी हमेशा रहती है, ओर रहेगी। गत 4 अगस्त 2020 को हमें कुरियर कंपनी के यहां से कॉल आया कि कुछ चेक बुक रखा हुआ है और सारे जगह हमारे बंदे जाने के लिए तैयार नहीं है, यदि आप  जरूरी समझते हैं तो मेरा बंदा आपके यहां पहुंचेगा और उसमें से आप की जितनी भी जानकार  भी एल ई हैं। उन तक आप  पहुंचाने का कष्ट करेंगे। तो मैंने अपनी ड्यूटी ओर साथ साथ अपने कर्तव्य को पालन करते हुए मैंने उनको आश्वस्त कर दिया।आप मुझ  तक पहुंचा दीजिए मैं उन तक पहुंचाने की जरूर कोशिश करूंगा । जैसे ही मेरे जानकार भी एल ई का चेक बुक मेरे पास पहुंचा। तो मैंने ग्रुप के द्वारा एक एक नाम लिख के उन सब को इन्फॉर्म कर दिया कि आपका चेक बुक इस लोकेशन पर है।आप आके ले ले। क्या सही क्या गलत मुझे नहीं समझना है। बस एक बात आप लोगों से पूछनी है, अपनी जिम्मेदारी यहां बनती थी या नहीं। यदि मेरी जिम्मेदारी बनता था।  तो फिर डिस्ट्रिक्ट टीम के पास मेरा शिकायत किस बात की यह प्रश्न उनके लिए जो कंप्लेंट डिस्ट्रिक्ट टीम से किया है। और यदि आपको मेरे काम से  संतुष्टि महसूस नहीं हो रहा है। तो मै अपनी जिम्मेदारी आपको सौंप रहा हूं। धन्यवाद👆✍️अपनी शब्द रखा हूं, मुनासिब समझे तो बेहतर नहीं तो अग्रिम बधाई जिम्मेदारी के लिए। क्या आप तैयार हैं।#देवनारायण महतो

Comments

Popular posts from this blog

CSC Jeevan Pramaan 2025: हर पेंशनधारी के लिए जीवन प्रमाण पत्र

 CSC Jeevan Pramaan 2025: हर पेंशनधारी के लिए जीवन प्रमाण पत्र, सीएससी के माध्यम से जीवन प्रमाण... CSC Jeevan Pramaan 2025: हर पेंशनधारी के लिए जीवन प्रमाण पत्र  सरकारी पेंशनधारक और ईपीएफओ पेंशनधारक अपने नजदीकी सीएससी के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र (डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट) प्राप्त कर सकते हैं. सेवा शुल्क ₹59/- कर सहित. किसी भी प्रश्न के लिए, 14599 पर कॉल करें या helpdesk@csc.gov.in पर लिखें. #CSC #DigitalIndia #JeevanPramaan #EPFO #LIC #Pensioners #DigitalLifeCertificate #DigitalInclusion #RuralEmpowerment CSC ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें  पिछला आर्टिकल पढने के लिए यहाँ क्लिक करें 

eKYC By CSC VLE- बिहार के पेंशनधारियों का वार्षिक eKYC कराया जाना है।

eKYC By CSC VLE- बिहार के पेंशनधारियों का वार्षिक eKYC कराया जाना है। बिहार सरकार eKYC By CSC VLE- बिहार के पेंशनधारियों का वार्षिक eKYC कराया जाना है। समाज कल्याण विभाग प्रेस नोट राज्य सरकार द्वारा छ: सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, यथा - इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, बिहार नि:शक्तता पेंशन योजना एवं मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, संचालित की जा रही है। इन योजनाओं के पेंशनधारियों का वार्षिक जीवन प्रमाणीकरण कराया जाना है। आधार आधारित जीवन प्रमाणीकरण की तकनीकी क्षमता एवं राज्य के दूर-दराज तथा ग्रामीण क्षेत्रों में इसके विस्तृत नेटवर्क को देखते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनधारियों के आधार आधारित जीवन प्रमाणीकरण हेतु नामांकन के आधार पर CSC - कॉमन सर्विस सेंटर ई-गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड को चयनित किये जाने का निर्णय लिया गया है जहाँ पेंशनधारी अपने सुविधानुसार घर के नजदीक कॉमन सर्विस सेंटर जाकर मुफ्त में जीवन प्रमाणीकरण करा सकेंग...

CSC SAFAR क्या है? जानिए योजना, लाभ और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

 CSC SAFAR क्या है? जानिए योजना, लाभ और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया CSC SAFAR क्या है? | पूरी जानकारी हिंदी में CSC SAFAR भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक नई डिजिटल पहल है, जिसका उद्देश्य गांव-गांव तक सरकारी सेवाओं और योजनाओं को सरल, सुरक्षित और तेज़ी से पहुँचाना है। CSC (Common Service Center) नेटवर्क के ज़रिए अब देश के दूर-दराज इलाकों में रहने वाले नागरिक भी डिजिटल सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, और इसी सफर को आसान बनाने के लिए CSC SAFAR प्लेटफॉर्म शुरू किया गया है। CSC SAFAR के मुख्य उद्देश्य: ✅ ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल सेवाओं की पहुँच बढ़ाना ✅ VLE (Village Level Entrepreneur) को ट्रेनिंग और नई सुविधाएं देना ✅ सरकार की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुँचाना ✅ युवाओं को डिजिटल साक्षरता और रोजगार के नए अवसर प्रदान करना CSC SAFAR से आपको क्या फायदा मिलेगा? सरकारी योजनाओं की सरल जानकारी डिजिटल सेवाओं का लाभ गांव में ही रोजगार और प्रशिक्षण के नए अवसर सरकारी दस्तावेज़, बैंकिंग और हेल्थ सेवाओं की आसान उपलब्धता निष्कर्ष: अगर आप भी डिजिटल इंडिया के इस सफर में शामिल हो...