Subscribe Us

Header Ads

No Claim Bonus/NCB


No Claim Bonus / NCB (नो क्लेम बोनस)

गाड़ी पुरानी होने के साथ ही उसके बीमा की रकम बढ़ जाती है. ऐसे में गाड़ी मालिकों को कुछ राहत देने के लिए बीमा कंपनियां पॉलिसी पर नो क्लेम बोनस / NCB देती हैं.

बीमा अवधि के दौरान किसी भी वर्ष में अगर बीमित व्यक्ति (Insured person) कोई क्लेम नहीं लेता है तो उसके अलगे वर्ष ऐसे ग्राहकों को बीमा कंपनियां की तरफ से पुरस्कृत किया जाता है।

नो क्लेम बोनस देने की शर्ते:---  मोटर बीमा कपनियां मोटे तौर पर, 90 दिनों के भीतर फिर से  1st पार्टी बीमा पॉलिसी को रिनीवल करने पर नो क्लेम बोनस देती हैं।

कब नहीं मिलता नो क्लेम बोनस':--
1) यदि किसी साल आपने क्लेम लिया है, तो अगले वर्ष आपको एनसीबी नहीं मिलेगा..।।
2) यदि पॉलिसी एक्सपायर होने के 90 दिन के भीतर रिन्यू नहीं कराई गई तो आपको एनसीबी नहीं मिलेगा. भले ही आपने क्लेम नहीं लिया हो..।।
3) यदि पिछ्ली पॉलिसी 3rd पार्टी है, उस स्थिति मे No Claim Bonus नहीं मिलता..।।


पॉलिसीधारकों को यह ध्यान रखना होगा कि--  एनसीबी ओन डैमेज (Own Damage) पर ही मिलता है. थर्ड पार्टी पॉलिसी में यह फायदा नहीं मिलता.
Total Premium में थर्ड पार्टी की 15 से 20 फीसदी तक की हिस्सेदारी होती है.

छोटी रकम का क्लेम लेने से बचें

पिछले बीमा पर यदि  NCB / NO CLAIM DISCOUNT /  NO CLAIM BONUS  लिखा हो, तभी NCB दर्ज करें, अन्यथा आपका क्लेम रिजेक्ट होने की पूरी संभावना रहेगी..।।

और जानकारी के लिए कॉल या मैसेज  करें---# 7304456212

 --SumaN Saha--
Relationship Manager
ICICI Lombard GIC Ltd.

Post a Comment

0 Comments