eKYC By CSC VLE- बिहार के पेंशनधारियों का वार्षिक eKYC कराया जाना है। बिहार सरकार
eKYC By CSC VLE- बिहार के पेंशनधारियों का वार्षिक eKYC कराया जाना है।
समाज कल्याण विभाग
प्रेस नोट
राज्य सरकार द्वारा छ: सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, यथा - इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, बिहार नि:शक्तता पेंशन योजना एवं मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, संचालित की जा रही है। इन योजनाओं के पेंशनधारियों का वार्षिक जीवन प्रमाणीकरण कराया जाना है।
आधार आधारित जीवन प्रमाणीकरण की तकनीकी क्षमता एवं राज्य के दूर-दराज तथा ग्रामीण क्षेत्रों में इसके विस्तृत नेटवर्क को देखते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनधारियों के आधार आधारित जीवन प्रमाणीकरण हेतु नामांकन के आधार पर CSC - कॉमन सर्विस सेंटर ई-गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड को चयनित किये जाने का निर्णय लिया गया है जहाँ पेंशनधारी अपने सुविधानुसार घर के नजदीक कॉमन सर्विस सेंटर जाकर मुफ्त में जीवन प्रमाणीकरण करा सकेंगे।
(बन्दना प्रेयसी)
सचिव,
समाज कल्याण विभाग।
ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें
पिछला आर्टिकल पढने के लिए यहाँ क्लिक करें
सूचना:-
अभी शुरू नहीं हुआ हैं

Comments
Post a Comment