Skip to main content

CSC Academy


सभी VLE ध्यान दे... 

हर एक ब्लॉक मे एक ब्लॉक level CSC academy बनाने की आवश्यका है. जिसमे CSC की सभी education और skill related project चलेगा..बाबूबरही, बेनीपट्टी, बिस्फी, लदनिआ और फुलपरास मे सेंटर स्टार्ट हो चूका है.,  बाकि ब्लॉक के जिन VLE के पास निचे दिए गए requirment के अनुसार resource उपलब्ध हो वो अपने ब्लॉक के अनुसार मुझे और manoj sir को अपने सेंटर का inside और outside pic शेयर कीजिये जिससे उनके center को ब्लॉक level CSC center के लिए recommend किया जा सके.... 

Minimum Requirement 
1. 800 sft space
2. Classroom -2
3. Seating capacity -30
4. Laptop/desktop -15
5. One projector
6. Cctv in lab
7. Internet speed- 1mbps 

अगर ऊपर दिए हुए requirement fullfill कर रहा है आपका center तो अपने center का pic शेयर कीजिये... 

Kaushal Raj Mishra
EDM, मधुबनी CSC SPV

Comments

Popular posts from this blog

CSC Jeevan Pramaan 2025: हर पेंशनधारी के लिए जीवन प्रमाण पत्र

 CSC Jeevan Pramaan 2025: हर पेंशनधारी के लिए जीवन प्रमाण पत्र, सीएससी के माध्यम से जीवन प्रमाण... CSC Jeevan Pramaan 2025: हर पेंशनधारी के लिए जीवन प्रमाण पत्र  सरकारी पेंशनधारक और ईपीएफओ पेंशनधारक अपने नजदीकी सीएससी के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र (डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट) प्राप्त कर सकते हैं. सेवा शुल्क ₹59/- कर सहित. किसी भी प्रश्न के लिए, 14599 पर कॉल करें या helpdesk@csc.gov.in पर लिखें. #CSC #DigitalIndia #JeevanPramaan #EPFO #LIC #Pensioners #DigitalLifeCertificate #DigitalInclusion #RuralEmpowerment CSC ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें  पिछला आर्टिकल पढने के लिए यहाँ क्लिक करें 

eKYC By CSC VLE- बिहार के पेंशनधारियों का वार्षिक eKYC कराया जाना है।

eKYC By CSC VLE- बिहार के पेंशनधारियों का वार्षिक eKYC कराया जाना है। बिहार सरकार eKYC By CSC VLE- बिहार के पेंशनधारियों का वार्षिक eKYC कराया जाना है। समाज कल्याण विभाग प्रेस नोट राज्य सरकार द्वारा छ: सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, यथा - इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, बिहार नि:शक्तता पेंशन योजना एवं मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, संचालित की जा रही है। इन योजनाओं के पेंशनधारियों का वार्षिक जीवन प्रमाणीकरण कराया जाना है। आधार आधारित जीवन प्रमाणीकरण की तकनीकी क्षमता एवं राज्य के दूर-दराज तथा ग्रामीण क्षेत्रों में इसके विस्तृत नेटवर्क को देखते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनधारियों के आधार आधारित जीवन प्रमाणीकरण हेतु नामांकन के आधार पर CSC - कॉमन सर्विस सेंटर ई-गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड को चयनित किये जाने का निर्णय लिया गया है जहाँ पेंशनधारी अपने सुविधानुसार घर के नजदीक कॉमन सर्विस सेंटर जाकर मुफ्त में जीवन प्रमाणीकरण करा सकेंग...

CSC SAFAR क्या है? जानिए योजना, लाभ और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

 CSC SAFAR क्या है? जानिए योजना, लाभ और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया CSC SAFAR क्या है? | पूरी जानकारी हिंदी में CSC SAFAR भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक नई डिजिटल पहल है, जिसका उद्देश्य गांव-गांव तक सरकारी सेवाओं और योजनाओं को सरल, सुरक्षित और तेज़ी से पहुँचाना है। CSC (Common Service Center) नेटवर्क के ज़रिए अब देश के दूर-दराज इलाकों में रहने वाले नागरिक भी डिजिटल सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, और इसी सफर को आसान बनाने के लिए CSC SAFAR प्लेटफॉर्म शुरू किया गया है। CSC SAFAR के मुख्य उद्देश्य: ✅ ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल सेवाओं की पहुँच बढ़ाना ✅ VLE (Village Level Entrepreneur) को ट्रेनिंग और नई सुविधाएं देना ✅ सरकार की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुँचाना ✅ युवाओं को डिजिटल साक्षरता और रोजगार के नए अवसर प्रदान करना CSC SAFAR से आपको क्या फायदा मिलेगा? सरकारी योजनाओं की सरल जानकारी डिजिटल सेवाओं का लाभ गांव में ही रोजगार और प्रशिक्षण के नए अवसर सरकारी दस्तावेज़, बैंकिंग और हेल्थ सेवाओं की आसान उपलब्धता निष्कर्ष: अगर आप भी डिजिटल इंडिया के इस सफर में शामिल हो...