प्रिय VLE-
‼️‼️*आप सभी लोगो को सूचित किया जाता हैं की बिहार में 11-07-15 को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का पैसा गवर्नमेंट के द्वारा सभी पेंशन भोगी को आने वाला हैं। आप सभी VLE से आग्रह हैं की ज्यादा ज्यादा लोगो का पैसा Digipay web से निकने का कार्य करें।🏃♂️🏃♂️💯💯‼️‼️*
Digipay Web और Digipay Lite दोनो एप्लिकेशन बहुत Fast And स्मूथ कार्य रहा है।
धन्यवाद।, CSC टीम बिहार
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1करोड़ 11 लाख से अधिक लाभार्थियों के खाते में 1227 करोड़ का डीबीटी के माध्यम से आज हस्तांतरण किया जाएगा ।
अब सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में ₹400 को बढ़ाकर ₹1100 कर दिया गया है यह हमारी डीजी पे सर्विस के लिए उसके ट्रांजैक्शन के लिए और बिजनेस वॉल्यूम के लिए एक बहुत बड़ा अवसर है अब प्रति महीना 400 के बदले 1100 रुपया इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को मिलेगा।
डीजी पे सर्विस से इस अवसर को सभी लोग उपयोग करें इस अवसर पर सभी लोग अधिक से अधिक सीएससी 🆔 को एक्टिव कर लाभुकों को निकासी करने में सहयोग करें।
बिहार सरकार की पहल से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1.11 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को ₹1227.27 करोड़ की राशि डीबीटी के ज़रिए सीधे उनके बैंक खातों में पहुँचेगी — यह सिर्फ सहायता नहीं, बल्कि गरिमा और आत्मनिर्भरता की ओर एक सशक्त कदम है।

Comments
Post a Comment